पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि संघियों ने देश के लोकतंत्र को इस पड़ाव पर लाकर खड़ा कर दिया है. जहां नागरिकों को अपना वोट को बचाने तथा सरकार द्वारा मतदान का अधिकार छीनने का प्रयास किया जा रहा है. इनकी मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. उन्होंने लिखा है कि चुनाव आयोग मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिशें रच रहा है.भारत सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड तक को स्वीकार नहीं कर रहा. वहीं, पटना में शुक्रवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की तरफ से कराये जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लोकतंत्र और संविधान विरोधी बताया. कहा कि इसे गरीबों, दलितों, अति पिछड़ों, पिछड़ों , अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों को वोट के अधिकार को छीनने की साजिश करार दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है