संवाददाता, पटना
राज्य में पहली बार इ-वोटिंग के लिए मतदाताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन का काम किया जा रहा है. अभी तक कुल नौ हजार मतदाताओं ने अपना रिजिस्ट्रेशन इ-वोटिंग से करने के लिए कराया है. इनमें से 1600 मतदाता (9.76 प्रतिशत) मतदाता छह नगरपालिकाओं में होनेवाले आम निर्वाचन के लिए आवेदन किया है. इसी प्रकार से 7400 मतदाताओं (21.89 प्रतिशत) ने उप चुनाव में मतदान के लिए इ-वोटिंग के लिए आवेदन किया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डा दीपक प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्य में होनेवाले नगरपालिका आम चुनाव और उप चुनाव में ई-वोटिंग के लिए कुल लक्षित मतदाताओं की संख्या 50200 है. इसमें छह नगरपालिका आम चुनाव में 16400 मतदाता जबकि उप चुनाव में 33800 मतदाता ई-वोटिंग के लिए लक्षित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है