संवाददाता,पटना राज्य में पहली बार शनिवार को मोबाइल एप के माध्यम से नगरपालिका चुनाव वोटिंग सुबह सात बजे से आरंभ होगी. साथ ही बूथों पर इवीएम के माध्यम से मतदान कराया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. बूथों से मतदान की लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि मतदान के लिए 489 बूथ स्थापित किये गये हैं जहां पर कुल 538 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. नगरपालिका आम चुनाव और उप चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 379674 है, जिनमें 197129 पुरुष मतदाता हैं और 182539 महिला मतदाता हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है