संवाददाता,पटना भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के अधिकारी दिनेश राय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव पद पर कार्यरत दिनेश राय हाल तक पश्चिम चंपारण के डीएम रहे थे. उनकी सेवानिवृत्ति अगले साल 2026 में होनी थी, लेकिन श्री राय ने सरकार के समक्ष स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन दिया था. सरकार ने इसकी मंजूरी सोमवार को प्रदान कर दी. अब श्री राय पंद्रह जुलाई की तिथि से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हो जायेंगे. 33 साल की सेवा में श्री राय पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ओएसडी के रूप में भी लंबे समय तक कार्य किया है. माना जा रहा है कि श्री राय अगले दो-तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजयेंगे. हालांकि, श्री राय ने फिलहाल इसकी संभावना से इनकार करते हुए कहा कि वे लंबी प्रशासनिक सेवा के बाद सामाजिक सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे एक किसान के घर पैदा हुए हैं, अब लोगाें की सेवा की चाहत है. दिनेश राय के रोहतास की करगहर सीट से विस चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है