वक्फ बिल पर सियासत गरमायी हुई है. वक्फ (संशोधन) विधेयक बुधवार की रात करीब 1 बजे लोकसभा में पास हुआ. करीब 12 घंटे तक इसपर मैराथन चर्चा हुई. बिहार में जदयू और लोजपा से भी इस विधेयक के लिए सरकार को समर्थन मिला. विपक्ष ने इस कानून का विरोध किया और 232 वोट इसके खिलाफ में दिए. अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. लोकसभा में विधेयक पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को जमकर घेरा. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने संसद में कभी वक्फ बोर्ड पर जो बयान दिया था उसे अमित शाह ने याद दिलाया.
अमित शाह ने लालू यादव को घेरा
अमित शाह ने कहा कि जब पहले संसद में संसोधन विधेयक आया तब लालू जी ने क्या कहा था वो आज मैं पूरा पढूंगा. बांकि सदस्यों का तो बस टोकन पढूंगा. गृह मंत्री ने कहा कि तब लालू यादव ने कहा- ‘ सरकार ने जो यह संसोधन विधेयक पेश किया है. उसका मैं पूरी तरह से स्वागत करता हूं. शाहनवाज हुसैन और अन्य सदस्यों के बातों का समर्थन करता हूं. सारी जमीनें चाहे वो सरकारी हो या गैरसरकारी, उसे हड़प ली गयी है. ‘
लालू यादव ने की थी कानून लाने की वकालत- अमित शाह बोले
अमित शाह ने संसद में कहा कि 2013 में लालू जी ने संसद में कहा था- ‘ वक्फ बोर्ड में काम करने वालों के द्वारा सारी प्राइम लैंड को बेच दिया गया है. पटना के डाकबंगला की संपत्ति पर अपार्टमेंट बन गए. इस तरह काफी लूट हुई. संसोधन विधेयक का हम समर्थन करते हैं. लेकिन चाहते हैं कि भविष्य में कड़ा कानून लाइए. चोरी करने वालों को जेल भेजा जाए.’
अमित शाह बोले-लालू जी की इच्छा मोदी जी ने पूरी की
अमित शाह ने कहा कि लालू जी कड़ा कानून लाने की मांग किए थे. उनकी इच्छा इन्होंने (कांग्रेस) ने तो पूरी नहीं की लेकिन मोदी जी ने उनकी इच्छा पूरी कर दी.