प्रतिनिधि, फतुहा पटना- बख्तियारपुर फोरलेन स्थित एक वेयर हाउस के गेट पर मंगलवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक ने वेयर हाउस के सिक्यूरिटी गार्ड के सुपरवाइजर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान दौलतपुर खुर्द निवासी शिवकुमार सिंह के पुत्र केशरी कुमार उर्फ मंटू (45 वर्ष) के रूप में हुई है. ट्रक लेकर भागने के क्रम में एक पिकअप के चालक को भी जख्मी कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक अन्य ट्रक में आग लगी दी. बुधवार की सुबह सात बजे से परिजन व ग्रामीण आगजनी कर फोरलेन नेशनल हाइवे 30 को करीब छह घंटे तक जाम कर दिया . इससे करीब चार किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. कच्ची दरगाह, दीदारगंज सड़क मार्ग पर भी जाम लगता रहा. ट्रक चालक को रोकने में हुआ हादसा सुपरवाइजर केशरी कुमार वेयर हाउस के अंदर लगे ट्रक को गेट पास देकर बाहर निकलवा रहा था. इसी क्रम में हरियाणा का ट्रक चालक बिना गेट पास लिए जबरन गेट से बाहर निकलना चाहा, जिसे सुपरवाइजर ने रोकना चाहा. इसी क्रम में गिरने से वह ट्रक के नीचे चला गया और ट्रक चालक उसे रौंदता हुआ फोरलेन की ओर भाग गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने वेयर हाउस के मालिक से 30 लाख का मुआवजा मांगा घटना के बाद परिजनों ने वेयर हाउस के मालिक से 30 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की. विधायक डॉ रामानंद यादव, पटना सिटी एसडीओ सत्यम सहाय आदि मौके पर पहुंचे और परिजनों और फैक्ट्री मालिक से घंटों बात कर जाम को दिन के करीब 12 बजे बाद हटवा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है