संवाददाता, पटना : होटल में नाबालिग बहू को जबरन कैद कर देह व्यापार का धंधा कराने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिला थाने की अध्यक्ष राज रंजनी ने सास, पति और भैंसूर के खिलाफ मारपीट व देह व्यापार कराने का मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष ने जब जांच की, तो पता चला कि पीड़िता नाबालिग है और उसकी शादी हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने बचपन बचाओ संगठन को जानकारी दी है. मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष को पटना जंक्शन जीआरपी पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर सूचना दी. इसके बाद महिला थानाध्यक्ष पीड़िता को थाना लेकर पहुंची. थानेदार ने बताया कि पीड़िता भाग कर पटना जंक्शन के पास पहुंची और आरपीएफ से पूरी घटना बतायी. आरपीएफ ने मामला जीआरपी को सौंप दिया.
पति व भैंसूर करता था मारपीट, सभी फरार
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के पति व भैंसूर देह व्यापार के इस धंधे में शामिल हैं. दोनों मारपीट करते थे और सास जबरन उससे देह व्यापार करवाती थी. पीड़िता की ससुराल परसा बाजार में है और उसे देह व्यापार के लिए ही मीठापुर पुराना बस स्टैंड के पास लाया गया था. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, पीड़िता के परिवार वालों से भी पूछताछ की जायेगी. नाबालिग होने के बावजूद उसकी शादी परिजनों ने करवायी है, जो संगीन अपराध है. जांच के बाद जो भी दोषी पाये जायेंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.
ब्लैकमेल कर नाबालिग से किया दुष्कर्म, धराया
जक्कनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग के साथ एक युवक ने ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया है. इस संबंध में नाबालिग के परिजन ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने मीठापुर स्थित बंगाली रोड के रहने वाले पीयूष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग और पीयूष की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद पीयूष बार-बार मिलने बुलाने लगा. बार-बार मिलने से मना करने पर नाबालिग को कॉलेज जाने के दौरान घेर कर उसके साथ मारपीट की. बाद में वह जबरन घर ले जाकर ब्लैकमेल करने लगा और जबरन शारीरिक संबंध बनाया.
नाबालिग ने आरोप लगाया कि पीयूष ने उसके इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया. इसके बाद वह फिर से ब्लैकमेल कर मिलने के लिए दबाव बनाने लगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है