Lalu Family: पटना में शुक्रवार को राबड़ी आवास एक बार फिर खुशियों से सराबोर हो उठा. मौका था नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बेटे इराज लालू यादव को आशीर्वाद देने का. इस खास मौके पर शहर के कई किन्नर अपने पारंपरिक अंदाज में बधाई देने पहुंचे. ढोलक की थाप, तालियों की गूंज और मंगल गीतों से माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया.
किन्नरों ने इराज को गोद में लेकर दिया आशीर्वाद
किन्नरों ने नन्हें इराज को गोद में लेकर आशीर्वाद दिया और उसकी लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही, तेजस्वी यादव के लिए भी दुआएं दीं. एक किन्नर ने कहा, “हमारे आशीर्वाद से इराज खूब फूले-फलेगा, और तेजस्वी बाबू जल्द मुख्यमंत्री बनेंगे.” जब किन्नरों से पूछा गया कि उन्हें क्या मिला, तो वे मुस्कुरा उठीं और कहा, “लालू जी ने जो दिया, वही बहुत है. हमें उनका प्यार मिला, आशीर्वाद मिला, यही हमारे लिए सबसे बड़ी बात है.”
45 दिन बाद बेटे इराज के साथ पटना लौटे तेजस्वी
गौरतलब है कि 45 दिन बाद गुरुवार को तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री यादव, बेटी कात्यायनी और बेटे इराज के साथ पटना लौटे हैं. उनके स्वागत में समर्थकों और आरजेडी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. अब जन्म के बाद पहली बार नन्हे इराज को देखने और आशीर्वाद देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है.
Also Read: बिहार के इस चमत्कारी मंदिर का रातों-रात बदल गया था द्वार, ब्रह्मा ने की थी शिवलिंग की स्थापना