Viral Video: पटना में गंगा नदी पर बना कच्ची दरगाह-रुस्तमपुर सिक्स लेन पुल राजधानी और आसपास के जिलों के लिए एक बड़ी सुविधा बना है, लेकिन उद्घाटन के महज चार दिन बाद यह पुल स्टंटबाजों का अड्डा बनता जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दो हैरान करने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बाइक और पिकअप चालकों द्वारा खुलेआम खतरनाक स्टंट किए जा रहे हैं.
बाइक पर हैंडल छोड़कर सीधा खड़ा है युवक
पहले वीडियो में दो युवक बाइक पर खड़े होकर 80 किमी/घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं. एक युवक हैंडल छोड़कर सीधा खड़ा है, जबकि दूसरा बाइक को ‘लहरिया कट’ में चला रहा है. दूसरे वीडियो में एक पिकअप वैन चालक दो पहियों पर गाड़ी दौड़ाते हुए नजर आ रहा है. दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और लोगों में इसे लेकर आक्रोश है.
चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसे ही एक स्टंट के दौरान दो अपाचे बाइकर्स की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक नाबालिग की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके स्टंटबाजी पर कोई लगाम नहीं लग सकी है.
पुलिस ने कराया उठक-बैठक
पुलिस ने कुछ स्टंटबाजों को पकड़कर सिक्स लेन पुल पर ही उठक-बैठक की सजा देकर छोड़ दिया, लेकिन इससे न तो उनका जोश कम हुआ और न ही घटनाएं थमीं. स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि पुल पर पर्याप्त पुलिस गश्ती और कैमरे नहीं हैं. पुल को लेकर लोगों में डर बैठने लगा है.
प्रशासन से मांग की जा रही है कि पुल पर सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती और स्पीड मॉनिटरिंग सिस्टम जल्द से जल्द लागू किए जाएं, ताकि यह पुल स्टंट नहीं, सुरक्षित सफर की पहचान बने.
(हाजीपुर से कैफ अहमद की रिपोर्ट)
Also Read: बिहार के इन 22 जिलों में भयंकर बारिश मचाएगी तबाही! आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट