22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diwali 2024: पटना में पानी वाले दीये और फैंसी ट्री लाइट्स की धूम, जानें खासियत और रेट

Diwali 2024: दीपोत्सव को लेकर राजधानी के बाजार सज चुके हैं. बाजार में ग्राहकों की भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. पटना जंक्शन स्थित चांदनी मार्केट, बोरिंग रोड, बाकरगंज, पटना सिटी सहित गली-मोहल्लों और विभिन्न चौक-चौराहों की इलेक्ट्रॉनिक दुकानें रंग-बिरंगी लाइट्स से जगमग है. बाजार में इन दिनों डिजाइनर और वाटर दीयों की जबरदस्त सेल है. दुकानदारों का कहना है कि वैसे तो पिछले 1-2 साल से बाजार में पानी वाले दीये आए हुए हैं, लेकिन इस बार इनकी अच्छी डिमांड है.

Diwali 2024: पटना में दीपावली के लिए दीयों और इलेक्ट्रॉनिक झालरों का बाजार सज गये हैं. बाजार में मिट्टी के दीयों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक झालरों की खूब बिक्री हो रही है. इस बीच बाजार में एक नये किस्म की डिमांड हो रही है. यह आइटम है, पानी वाला दीया. इसे जलाने के लिए तेल बत्ती की बजाय पानी की जरूरत होती है. दुकानदारों का कहना है कि नया आइटम होने की वजह से इसकी मांग बाजार में अधिक है.

प्लास्टिक से बने दीये में पानी का उपयोग कर जलाया जाता है. बाजारों में इलेक्ट्रिक पटाखा लाइट भी आयी है जिसे प्लग में लगाकर रिमोट से चालू करते ही पटाखों की आवाज आती है. वाटर प्रूफ लाइट्स की डिमांड भी अधिक है. इसके अलावा फैंसी लाइट, जैसे झरना लाइट, दीया लड़ी और मल्टी कलर लड़ी की भी अधिक बिक्री हो रही है.

कारोबारियों की मानें तो पटना में डेकोरेटिव लाइट्स व अन्य लाइट्स का कारोबार लगभग 150 करोड़ रुपये का हो सकता है. राजधानी के प्रमुख इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में चांदनी मार्केट, कदमकुआं और बाकरगंज के अलावा शहर के प्रमुख इलाकों में रंगीन लाइटों की दुकानों पर लोग खरीदारी के लिए जुट रहे है. लेकिन इस बार पिछले साल की तुलना में लोगों को 20 फीसदी कम खर्च करने पड़ेंगे.

फैंसी ट्री लाइट की भी डिमांड

दीपावली पर लोग घरों को सजाते हैं, ऐसे में उससे जुड़े आइटम्स की अच्छी डिमांड है. जैसे फैंसी लाइट्स से सजे पेड़ भी खूब बिक रहे हैं.इन्हें लोग घर के बाहर खड़ा कर सकते हैं, छतों और बालकनी में भी लगा सकते हैं और इसके अलावा ड्रॉइंग रूम में भी इन्हें लगाया जा सकता है. .इसके अलावा अलग-अलग आकार वाली टेबल पर रखी जाने वाली लाइट्स भी खूब बिक रही हैं.

15-20 फीसदी तक बढ़ी गयी है कीमत

बाजार में रंगीन लाइट्स की कई वेरायटी है. झालर में फलों, पत्ती, गेंद, कलश, दीपक, फूल, एसएमडी टॉर्च एलइडी, स्वागत, गुलाब आदि की कीमत 40 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक में उपलब्ध है. दुकानदारों की मानें तो पिछले साल की तुलना में बीस प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है. चांदनी मार्केट के दुकानदार विवेक प्रसाद ने बताया कि वे मेड इन इंडिया और हैंडमेड रंगीन लाइट को प्रोत्साहित कर रहे है. वैसे यह लाइट चाइनीज लाइट से कुछ महंगा जरूर है, लेकिन यह लंबे समय तक चलता है. इसका बल्ब खराब होने पर आसानी से बदला जा सकता है.

वहीं राइस आइस कैंप लाइट की कीमत 250 रुपये (50 फीट) और 400 रुपये (सौ फीट)है. इंडियन क्रिस्टल कैंप 150 रुपये 50 फीट और 300 रुपये (सौ फीट) है. उन्होंने बताया कि कई लोग कलश, स्वास्तिक, श्री, ऊं, गणेश-लक्ष्मी, गणेश आदि रंगीन लाइट भी खरीद रहे हैं. वहीं कुछ नयी लाइटें भी बाजार में आयी हैं. एसएमडी टॉर्च एलइडी, डबल पाइप एसएमडी वाटर प्रूफ लोगों को पसंद आ रही हैं.

वाटर दीयों की जबरदस्त सेल

चांदनी मार्केट के आर एस जीत ने बताया कि यूं तो पिछले वर्षों से वाटर दीये मार्केट में हैं, लेकिन इस बार इनकी जबरदस्त बिक्री हो रही है.ये दीये तेल की बजाय पानी डालने से जलते हैं. इनमें सेल का इस्तेमाल होता है और लाइट लगी होती है, जो पानी डलते ही जल उठती है. आमतौर पर ये दीये 12-18 घंटे तक जलते हैं, जिसके बाद इनके सेल बदलने पड़ते हैं. कुछ दीये 2 दिन तक भी जले रहते हैं. इस बार इनकी ज्यादा बिक्री का कारण है कि अब ये भारत में ही बन रहे हैं. इससे इनके दाम में भी कमी आई है. होलसेल में इन दीयों का रेट अलग-अलग साइज और डिजाइन के हिसाब से 9-15 रुपये है.

इसे भी पढ़ें: Good News : बिहार के सरकारी कर्मचारियों को CM नीतीश का दीवाली गिफ्ट, इस दिन मिलेगी सैलरी  

पानी निकालते ही बुझ जाता है दीया

पानी वाला दीया जलाने के लिए न माचिस की तिल्ली का उपयोग करना है और न ही तेल बत्ती का. जादुई दीया में पानी डालते ही खुद जल उठता है. जबकि पानी निकालने के बाद बुझ जाता है. 

कीमत एक नजर में (रुपये में)

  • ट्यूब लाइट: ~150- 350
  • स्वागत: ~50- 100
  • पाइन एपल चकरी: ~200 – 300
  • लालटेन : ~150 – 300
  • गणेश-लक्ष्मी: ~200 – 400
  • डिस्को लाइट :~100 – 200,
  • लोटस एलइडी लाइट : ~150- 200
  • शिव लैंप: ~90 – 150
  • स्वास्तिक : ~100- 150
  • गणेश: ~80 -150
  • दीपक: ~150 -300
  • मोमबत्ती: ~60- 100
  • शुभ- लाभ : ~100- 150
  • एसएमडी एलइडी: ~3000- 4000
  • पानी से जलने वाला दीया :~ 9 – 15
Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel