22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दनियावां-नगरनौसा एनएच पर पानी के बीच चल रहे वाहन

patna news: दनियावां. प्रखंड के महात्माइन नदी में आये उफान से दूसरे दिन भी दनियावां-नगरनौसा-बिहारशरीफ एनएच 30ए पर होरिल बिगहा पेट्रोल पम्प के आगे एक से डेढ़ फिट पानी चढ़ गया है.

दनियावां. प्रखंड के महात्माइन नदी में आये उफान से दूसरे दिन भी दनियावां-नगरनौसा-बिहारशरीफ एनएच 30ए पर होरिल बिगहा पेट्रोल पम्प के आगे एक से डेढ़ फिट पानी चढ़ गया है. जिससे गाड़ियों का आवागमन दोनों तरफ से रुक-रुक कर हो रहा है. साथ ही दनियावां जमींदारी बांध पर भी खतरा बरकरार है. अगर इसी तरह से नदी का जल स्तर बढ़ता रहा तो सोमवार से एनएच पर गाड़ियों का परिचालन ठप हो जायेगा. वहीं दूसरी और नालंदा जिला के गुलड़िया बिगहा के पास महात्माइन नदी के तटबंध टूटने से दनियावां प्रखंड की सिगरियावां पंचायत के गोपाल टोला मुसहरी पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब गया है. पांच अनुसूची जाती के पांच मिट्टी के घर पानी में गिर गये हैं. चार दिनों से इस मुसहरी टोला के सभी लोग गांव के सटी ढलाई सड़क पर अपना आशियाना बनाकर रह रहे हैं. रात में सिगरियावां मध्य विद्यालय के बरामदे में लोग सोकर अपना जीवन बिता रहें हैं. प्रखंड और अंचल से सहयोग के रूप में एक पॉलीथिन और दो दिन का राशन दिया गया उसके बाद दनियावां सीओ ने सहायता नहीं दी. जिससे अनुसूची जाती के इन गरीब लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी देखी गयी. वहीं प्रखंड के हारिल बिगहा, हरीनगर और छोटी केवई में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है. वहीं चार स्कूल दोस्त मोहम्मदपुर उत्क्रमित विद्यालय, होरिल बिगहा और मकसूदुर प्राथमिक विद्यालय पानी में डूब गया है. बच्चों की पढ़ाई बगल के दूसरे स्कूल में टैग कर कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel