दानापुर. दो दिन की बारिश से लेखानगर रोड पर घुटने भर जल जमाव हो गया है. जिससे आम लोगों का जनजीवन नारकीय हो गया है और स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि बारिश और नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है और दुर्गंध से संक्रामक रोग फैलने की संभावना है. हर साल बारिश में सड़कों पर जल जमाव हो जाता है. इसके बाद भी नगर परिषद प्रशासन द्वारा जल निकासी के लिए नाला का निर्माण नहीं कराया गया है. इसके जिससे लोगों में रोष व्याप्त है. कक्षा 7 के छात्र अर्णव ने कहा कि कीचड़ और गंदगी से होकर स्कूल जाना पड़ता है. जूते-पैंट भींग जाते हैं. गार्ड प्रमोद कुमार ने कहा कि नाले का पानी अपार्टमेंट के अंदर तक घुस गया है. लोग घरों में कैद हो गये हैं. ज़रूरी सामान खरीदना भी मुश्किल हो गया है. सोनू सिंह ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों को कई बार शिकायत की गयी लेकिन सिर्फ औपचारिकता निभायी जाती है. हालात ऐसे हैं कि कुछ लोग गांव लौटने को मजबूर हो गये हैं. शिवेश जयसवाल ने कहा कि गली-मोहल्लों की हालत बद से बदतर हो गयी है. नालियां ओवरफ्लो कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है