मसौढ़ी. समकालीन अभियान एवं अपराधिक दृष्टिकोण से चलाये जा रहे विशेष छापामारी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुनपुन पुलिस ने बीते रविवार की रात सबलपुर गांव के रंजीत कुमार के घर छापामारी कर एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के अलावा तीन खोखा बरामद किया. हालांकि रंजीत कुमार यादव पुलिस को देखते ही घर से कूदकर फरार हो गया. घर में उसकी पत्नी रंजू देवी ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि अवैध हथियार उनके पति रंजीत यादव द्वारा ही घर में रखा गया होगा. रंजीत कुमार यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पुनपुन थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया की सबलपुर गांव मे सूचना मिली थी की एक घर में अवैध हथियार रखता है. जहां छापेमारी करते हुए छापेमारी की गयी, जहां पिस्तौल कारतूस जब्त किये गये लेकिन आरोपी फरार हो गया है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम को लगाया गया है.
ऑफिस जा रहे युवक का मोबाइल झपट फरार
पटना सिटी. आलमगंज के गायघाट गंगा पथ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑफिस जा रहे युवक का मोबाइल झपट लिया है. पीड़ित शास्त्रीनगर थाना के पुनाईचक निवासी अभय कुमार ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया कि वो घर से निकल कर ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान गायघाट गंगा पथ पर एक बाइक पर सवार दो बदमाश तेजी से आये और हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो गये. आलमगंज थाना की पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है