Bihar Weather: बिहार में मौसम विभाग ने आरा पटना, नालंदा में भारी बारिश का अनुमान जताया है, इसके अलावा लखीसराय से लेकर जमुई औरंगाबाद रोहतास में भी भारी बारिश का संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण बिहार में निम्न दाब का केंद्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से विशेष रूप से दक्षिण और पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश हुई है. बुधवार को निम्न दबाव का यह क्षेत्र बिहार के और हिस्सों को प्रभावित करते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो जायेगा. इसके प्रभाव से बुधवार को कैमूर, रोहतास जिलों में अति भारी और बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा,शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और बांका में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.
भारी बारिश को लेकर अलर्ट
आईएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम बिहार में बुधवार को तेज हवा के साथ ठनका गिरने की भी आशंका है. इन सभी मौसमी गतिविधियों को लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है. इधर मंगलवार को राज्य के 15 जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश दर्ज की गयी है. खासतौर पर मुंगेर, कटिहार और गया में कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. इसके अलावा बांका, जुमई, औरंगाबाद, भागलपुर, पटना, खगड़िया में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गयी.
दक्षिण बिहार के अधिकतम तापमान में गिरावट
पटना के खुशरूपुर और पालीगंज में अच्छी बारिश दर्ज की गयी है. बारिश की वजह से खासतौर पर दक्षिण बिहार के उच्चतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखी गयी है. आईएमडी के अनुसार औसत समुद्र तल पर मानसून की ट्रफ लाइन मंगलवार को बीकानेर, उत्तरी राजस्थान के मध्य भागों पर बने कम दबाव के केंद्र, हमीरपुर, उत्तरी झारखंड और उससे सटे दक्षिण बिहार पर बने सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र, कोंटाई, एवं उसके बाद उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर से गुजर रही है. हालांकि दो दिन बाद से बिहार में बारिश कुछ कम हो जाने के आसार बन रहे हैं.
Also Read: बिहार में डूबने से 10 और बच्चों की मौत, लबालब भरे नदी-पोखर में रोज समाने लगी मासूमों की जिंदगी