24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Alert : पटना समेत इन 7 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश, वज्रपात को लेकर IMD का रेड अलर्ट

Bihar Weather Alert : बिहार की राजधानी पटना सहित 26 जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश, वज्रपात और 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल रही है. मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट पहले ही जारी किया गया था. मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान पटना में देखने को मिला. पटना में घनघोर बादलों के बीच आंधी पानी जारी है.

Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम ने अचानक से करवट ली है. पटना समेत राज्य के कई जिलों में चिलचिलाती गर्मी के बीच अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू है. इससे मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है. पटना में तेज बारिश शुरू है. आसमान घनघोर काले बादलों से पट गया है. हवा भी काफी तेज है. पटना का मौसम डरावनी बन गया है. बिहार मौसम विज्ञान के अनुसार, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, रोहतास, नालंदा, शेखपुरा, वैशाली, सीवान, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और बांका जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ मध्यम से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 19 अप्रैल तक गरज-तड़क के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व तेज हवा चलने की पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. सोमवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के कारण मौसम में विशेष परिवर्तन देखा गया. हालांकि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नालंदा, किशनगंज, लखीसराय, बांका, शेखपुरा, मुंगेर, पूर्णिया के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई. नालंदा के सिलाव में सर्वाधिक वर्षा 41.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

Bihar Weather Report Photo
Bihar weather alert : पटना समेत इन 7 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश, वज्रपात को लेकर imd का रेड अलर्ट 3

बारिश से किसानों को भारी नुकसान

समस्तीपुर के बिथान प्रखंड क्षेत्र में बीते पिछले सप्ताह हुए भीषण आंधी-तूफान और भारी बारिश ने किसानों पर कहर बरपाया है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण खेतों में लहलहा रही गेहूं, मूंग और मक्का जैसी प्रमुख फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. अचानक आई इस विपदा से किसान गहरे सदमे में हैं और अपनी मेहनत की कमाई बर्बाद होते देख चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि बारिश असमय होती है. यही बारिश अगर रबी फसल बोआई के बाद हुई होती तो किसानों के लाखों रुपये बच जाते. लेकिन फसल तैयार होने के बाद मूसलाधार बारिश से गेहूं की कटी फसल खेतों में तैरने लगी. बारिश देख किसान माथा पीटने लगे. अब गेहूं की फसल किसी काम का नहीं रह गयी है. खेतों में ही गेहूं की बालियों में पड़े दानों में अंकुरण होने का खतरा बढ़ गया है.

मूसलाधार बारिश ने उनके सारे सपनों पर पानी फेर दिया

किसानों ने पूरे साल कड़ी मेहनत करके अपने खेतों में इन फसलों को उगाया था. बुवाई से लेकर सिंचाई और रखवाली तक, उन्होंने हर संभव प्रयास किया था कि उनकी फसल अच्छी हो. लेकिन, आंधी और मूसलाधार बारिश ने उनके सारे सपनों पर पानी फेर दिया है. खेतों में पकी हुई गेहूं की फसल तेज हवाओं के कारण गिर गई है, जिससे दाने खराब होने और उपज में कमी आने की आशंका बढ़ गई है. वहीं, मक्का की फसल भी तेज हवा के झोंकों से टूट गई है.

आंधी-पानी से गेहूं व मक्का फसल को भारी क्षति

बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की आर्थिक स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. उनकी साल भर की आय का मुख्य स्रोत यही फसलें थीं, जिनके नष्ट होने से उनके सामने जीविका का संकट उत्पन्न हो गया है. किसानों को अब अपने परिवार का भरण-पोषण करने और आगे की खेती के लिए पूंजी जुटाने की चिंता सता रही है.

Also Read: Bihar News: पटना में इन दो जानवरों का खौफ, गोली मारने का फरमान जारी

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel