23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी की छुट्टी के दौरान दिये गये होमवर्क में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी होंगे सम्मानित

करीब 20 दिनों की गर्मी की छुट्टी के बाद सरकारी स्कूल 23 जून से खुल जायेंगे.

-गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर शिक्षक करेंगे स्वागत

-स्कूलों में 23 से 27 जून तक चलेगा स्वागत सप्ताह

संवाददाता, पटना

करीब 20 दिनों की गर्मी की छुट्टी के बाद सरकारी स्कूल 23 जून से खुल जायेंगे. गर्मी की लंबी छुट्टी के बाद स्कूल आने वाले बच्चों का स्वागत शिक्षक तिलक लगाकर करेंगे. शिक्षा विभाग ने 23 से 27 जून तक स्कूलों में स्वागत सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है. जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि 23 से 27 जून तक स्कूलों में स्वागत सप्ताह स्कूलों में मनाएं. इस दौरान गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों द्वारा किये गये होमवर्क का आकलन स्वागत सप्ताह के दौरान किया जायेगा. गर्मी की छुट्टी के दौरान दिये गये होमवर्क में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. विद्यार्थियों में गौरव की अनुभूति हो और विद्यालय के प्रति उनका विश्वास बढ़े इसको ध्यान में रख कर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.

पांच दिनों तक आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां

जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि 23 से 27 जून तक प्रत्येक दिन स्वागत आधारित तीन मुख्य गतिविधियों का संचालन विद्यालय स्तर पर किया जायेगा. इसमें सबसे पहले प्रधानाध्यापक विद्यालय संचालन से एक घंटा पहले अपने विद्यालय में लाउडस्पीकर से प्रेरणादायी गीत बजायेंगे. इसके बाद शिक्षक सभी बच्चों का स्वागत गर्मजोशी के साथ विद्यालय के द्वार पर तिलक लगाकर, हाथ मिलाकर, हाइ-फाइ देकर, नमस्ते आपका स्वागत है बोलकर करेंगे. चेतना सत्र के दौरान प्रधानाध्यापक द्वारा प्रत्येक दिन विद्यार्थी का स्वागत आधारित एक गतिविधि आयोजित की जायेगी, जिसमें स्वागत भाषण, प्रेरणादायी कहानी, महान व्यक्ति का जीवन परिचय बताना, कविता वाचन आदि शामिल हैं.

पांच दिनों तक विशेष थीम पर संचालित होगी प्रथम घंटी

प्रथम दिन यानी 23 जून को गर्मी एक्सप्रेस के रूप में मनाया जायेगा. प्रथम दिवस की प्रथम घंटी में विद्यार्थी छुट्टियों के अनुभव अपने शिक्षकों के साथ साझा करेंगे. दूसरे दिन 24 जून को गृहकार्य एक्सप्रेस थीम के तहत प्रथम घंटी में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा दिये गये गृह कार्यों का आकलन किया जायेगा. तीसरे दिन 25 जून को गणित एक्सप्रेस थीम के तहत प्रथम घंटी में विद्यार्थियों द्वारा गणित के कार्यों को कराया जायेगा. वहीं चौथे दिन 26 जून को रीडिंग एक्सप्रेस के तहत प्रथम घंटी में हिंदी के किसी एक अध्याय की विद्यार्थियों से रीडिंग करायी जायेगी. इसके अलावा अंतिम दिन 27 जून को स्वागत सप्ताह एक्सप्रेस थीम के तहत विद्यालय में स्वागत सप्ताह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें उन बच्चों को बैच देकर सम्मानित किया जयेगा, जिनका नाम स्वागत सप्ताह के दौरान नोटिस बोर्ड पर लिखा गया है.

स्कूलों में नये शिक्षकों का भी किया जायेगा स्वागत

जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि हाल में कुछ नये शिक्षकों ने विद्यालय में योगदान दिया है. इन नव पदस्थापित शिक्षकों का विद्यालय स्तर पर गर्मजोशी से स्वागत किया जायेगा. पांच दिनों तक होने वाली गतिविधियों का फोटो व वीडियो विवरणी के साथ प्रधानाध्यापक विभाग को भेजना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel