28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेल्डिंग मिस्त्री की गोली मार कर हत्या, दो गिरफ्तार

बुधवार की रात गोतिया के तिलक समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे एक वेल्डिंग मिस्त्री की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

पालीगंज. बुधवार की रात गोतिया के तिलक समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे एक वेल्डिंग मिस्त्री की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रानीपुर-कुरकुरी पंचायत के रानीपुर गांव निवासी रितु साव के 35 वर्षीय पुत्र रौशन उर्फ झगरू के रूप में हुई है. हत्या का उद्वभेदन अनुमंडल पुलिस ने कर दिया है .इस कांड में गांव के ही विमल कुमार ने रौशन कुमार उर्फ झगरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी ममता देवी ने आवेदन देकर कहा कि गांव के ही विमल सिंह, बजरंगी उर्फ प्रभात कुमार ,गांधी, ऋषभ, हरदयाल रजवार ने उनके पति की हत्या की है .

पुलिस ने टीम गठित की. टीम ने विमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से हत्या के प्रयोग में लायी गयी लाइसेंसी पिस्तौल बरामद कर लिया . वही विमल सिंह ने दिलीप सिंह (रानीपुर गांव ) निवासी जो इस कांड के अप्राथमिक अभियुक्त हैं को भी इस हत्या में शामिल रहने की बात बतायी. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि तिलक के बाद लौटने के क्रम में विमल सिंह और रौशन के बीच किसी बात को लेकर नोक झोंक हुई थी. रानीपुर गांव में रौशन के परिवार में तिलक समारोह था. तिलक समारोह से रात के दस बजे वह मोटरसाइकिल से घर वापस पालीगंज के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel