संवाददाता, पटना
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के समावेशी शिक्षा संभाग द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलवारीशरीफ में सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सम्रग शिक्षा) पूनम कुमारी ने विभिन्न प्रखंडों से आये 50 दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर व सीपी चेयर प्रदान किया. इससे पहले भी शिक्षा विभाग की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के दृष्टिबाधित छात्राओं को पढ़ने के लिए सॉफ्टवेयर से लैस विशेष मोबाइल फोन दिया था. कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि ये बच्चे व्हील चेयर से प्रतिदिन स्कूल आ सकेंगे. जिन दिव्यांग बच्चों को बैठने में दिक्कत थी उनको सीपी चेयर दिया गया है. मौके संभाग प्रभारी संध्या कुमारी, संजीव कुमार, शशि कांत अन्य विशेष शिक्षक मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है