22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधी मैदान में नहीं, तो कहां करेंगे तैयारी, देनी होगी जगह

हाल ही में जिला प्रशासन ने गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की थी. इसमें बताया गया कि गांधी मैदान में सुबह-सुबह शारीरिक जांच परीक्षा के लिए विद्यार्थी तैयारी करते हैं, जिससे मैदान की हरियाली प्रभावित होती है.

शांतनु राज हाल ही में जिला प्रशासन ने गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की थी. इसमें बताया गया कि गांधी मैदान में सुबह-सुबह शारीरिक जांच परीक्षा के लिए विद्यार्थी तैयारी करते हैं, जिससे मैदान की हरियाली प्रभावित होती है. इसलिए जिला प्रशासन की ओर से इन विद्यार्थियों के गांधी मैदान में दौड़ लगाने और हाइ व लांग जंप का अभ्यास करने पर लिए जल्द ही रोक लगा दी जायेगी. इससे शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र व छात्रा काफी चिंतित हैं. गांधी मैदान में छात्र-छात्राओं को फिजिकल ट्रेनिंग देने वाली अकादमी के संचालक ने बताया कि तीन-चार दिनों पहले एसडीएम ने हम सभी फिटनेस व अकादमी संचालकों को बैठक के लिए बुलाया था, जिसमें उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में सौंदर्यीकरण के लिए नये पेड़-पौधे लगाये जायेंगे. इसके लिए गांधी मैदान में शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी को बंद कर दिया जायेगा, ताकि सौंदर्यीकरण के बाद हरियाली को किसी प्रकार की क्षति न हो सके.उन्होंने बताया कि हम सभी अकादमी संचालकों ने इस पर पुन: विचार करने की सलाह दी और छात्रों को फिटनेस की तैयारी करने के लिए वैकल्पिक जगह देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel