24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khan Sir Wife: बिहार के इस जिले से हैं Khan Sir की पत्नी A.S. खान, जानिए क्या है उनका फैमिली बैकग्राउंड

Khan Sir Wife: देश के लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने पटना में अपने निकाह के बाद सादगीपूर्ण रिसेप्शन आयोजित किया, जहां पहली बार उनकी पत्नी A.S. खान सबके सामने आईं. बिहार के सिवान जिले से ताल्लुक रखने वाली A.S. खान की सादगी और शालीनता ने सभी का ध्यान खींचा. इस खबर में उनके बारे में सबकुछ जानिए...

Khan Sir Wife: देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में शुमार और यूट्यूब पर लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत खान सर ने शादी के बाद पटना में एक सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय रिसेप्शन का आयोजन किया. इस खास मौके पर देशभर से शिक्षकों, राजनेताओं और अन्य प्रतिष्ठित लोगों की मौजूदगी ने समारोह को खास बना दिया. सबसे अहम बात यह रही कि खान सर की पत्नी A.S. खान पहली बार सार्वजनिक रूप से लोगों के सामने आईं.

A.S. खान की पहली झलक ने खींचा ध्यान

A.S. खान मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के झगरहवा बर गांव की रहनेवाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक A.S KHAN सिवान जिले में ही एक सरकारी अधिकारी हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. बता दें कि, खान सर का नानिहाल भी सिवान जिले में ही है. खान सर की पत्नी उनकी मां की बहुत अजीज हैं. ICSE बोर्ड से स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की. रिसेप्शन में वह लाल कढ़ाईदार लहंगे और पारंपरिक घूंघट में नजर आईं. उनकी शालीनता, सादगी और सौम्य व्यवहार ने सभी मेहमानों का दिल जीत लिया.

राजनीति से लेकर शिक्षा जगत तक की रही मौजूदगी

इस समारोह में बिहार के राज्यपाल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई वरिष्ठ राजनेता और शिक्षाजगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. खान सर की लोकप्रियता और सामाजिक प्रभाव को देखकर यह समारोह सिर्फ एक पारिवारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शिक्षा और समाज के बीच एक सेतु जैसा प्रतीत हुआ.

अलख पांडे और खान सर की मजेदार नोकझोंक वायरल

रिसेप्शन का एक हल्का-फुल्का क्षण तब वायरल हो गया जब ‘फिजिक्स वाला’ के संस्थापक अलख पांडे, फोटो खिंचवाते वक्त गलती से खान सर और उनकी पत्नी के बीच खड़े हो गए. इस पर खान सर ने मुस्कुराते हुए कहा, “चलो हटो, कहां मियां-बीवी के बीच में आ रहे हो?” यह मजाकिया लम्हा मंच पर मौजूद सभी लोगों को हंसी से भर गया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सादगी में बसी गरिमा

खान सर के रिसेप्शन की सबसे बड़ी खासियत उसकी सादगी रही. बिना किसी भव्य दिखावे के आयोजित यह कार्यक्रम इस बात का उदाहरण बना कि सादगी में भी सम्मान और गरिमा का भाव कैसे जीवित रखा जा सकता है. अपने अनोखे पढ़ाने के अंदाज़ से करोड़ों छात्रों के दिलों में जगह बनाने वाले खान सर की शादी की खबर से फैंस और छात्र बेहद उत्साहित हैं.

Also Read: बिहार के युवाओं को नौकरी का तोहफा, 4858 पदों पर बहाली को नीतीश कैबिनेट की मंजूरी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel