27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बने वायुसेना के नए उपप्रमुख

Air Force News: बिहार के निवासी नर्मदेश्वर तिवारी को भारतीय वायुसेना का उपप्रमुख बनाया गया है. नर्मदेश्वर तिवारी सिवान के रहने वाले हैं. वो एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर की जगह लेंगे जो वर्तमान में इस पद पर हैं.

बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी को भारतीय वायुसेना का उपप्रमुख बनाया गया है. एकतरफ जहां पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश खौल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक अपने आवास पर की और आतंकवाद से निपटने के लिए कार्रवाई करने की खुली छूट दी है तो दूसरी तरफ अब बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी की भी इसमें बड़ी भूमिका रहेगी.

कौन हैं बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी

नर्मदेश्वर तिवारी बिहार के सिवान जिले के गुठनी प्रखंड के शरीकलपुर गांव के रहने वाले हैं. एयर मार्शल नर्मदेशर तिवारी को वायुसेना का नया उप-प्रमुख बनाया गया है. एयर मार्शल नर्मदेशर तिवारी वर्तमान मे गांधीनगर मे साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडर हैं. वो एक मई को एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर की जगह लेंगे. एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर 40 साल से ज्यादा समय तक सेवा देने के बाद 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे है.

ALSO READ: जासूसी के शक में बिहार के युवक को खुफिया एजेंसियों ने उठाया, पाकिस्तानी लड़की से चैटिंग के मिले सबूत

क्या है नर्मदेश्वर तिवारी की खासियत?

एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को वायुसेना में एक कुशल और रणनीतिक सोच रखने वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है. नर्मदेश्वर तिवारी को वायुसेना का नया उप प्रमुख बनाये जाने से सीवान जिले समेत पूरे बिहार के लोगों में खुशी है. वे सीवान के वरिष्ठ अधिवक्त इष्टदेव तिवारी के चचेरे भाई है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel