संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने की पुलिस ने पटना जंक्शन इलाके से नट गिरोह के एक शातिर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने कैश, सामान, बैग समेत अन्य चीजें बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शातिर से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में आरोपित ने गिरोह के सदस्यों के नाम बताये हैं, जिनकी तलाश में कोतवाली थाने की पुलिस छापेमारी कर रही है. दरअसल, पुलिस कुछ घटनाओं की जांच कर रही थी. जांच के दौरान सूचना मिली कि पटना जंक्शन पर नट गिरोह का शातिर घटना को अंजाम देने पहुंचा है. जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी कर शातिर को गिरफ्तार कर लिया. थानेदार राजन कुमार ने बताया कि छापेमारी चल रही है. जल्द ही सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
एक दर्जन से अधिक कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शातिर और उसके सहयोगियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके गिरोह में एक दिव्यांग भी शामिल है, जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है. नट गिरोह के शातिर टेंपो में बैठे यात्रियों का सामान चोरी कर फरार हो जाते है. मालूम हो कि पूर्व में पटना पुलिस ने नट गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसमें कई सारे शातिर गिरफ्तार किये गये थे. पुलिस की छानबीन में नट गिरोह की अवैध संपत्ति का भी खुलासा हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है