संवाददाता, पटना : दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार के अंगरक्षक व सिपाही आदित्य कुमार की सरकारी पिस्टल व कारतूस की चोरी करने वाले चोर मो परवेज उर्फ कालिया को पुलिस ने पाटलिपुत्र पोस्ट ऑफिस के समीप से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने चोरी की पिस्टल, मैगजीन व 35 राउंड कारतूस को बरामद कर लिया है. समस्तीपुर जिला बल के सिपाही आदित्य कुमार की पिस्टल 29 मार्च की देर रात आयुक्त के पाटलिपुत्र मकान संख्या 177 से चोरी चली गयी थी. इस संबंध में उन्होंने 31 मार्च को पाटलिपुत्र थाने में पिस्टल व कारतूस चोरी का केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाटलिपुत्र थाने के ही पाटलिपुत्र पोस्ट ऑफिस के समीप से पकड़ लिया. मो परवेज कुर्जी पुल के पास वीरेंद्र कुमार के मकान में किराये का कमरा लेकर रहता है और मूल रूप से नालंदा के सोहसराय का रहने वाला है.
बालू में छिपा रखी थी पिस्टल
पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि परवेज चोरी का काम करता है. उसके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिया गया है. इसने पिस्टल को बेचने के लिए ग्राहक भी ठीक कर लिया था. लेकिन उसके पहले ही इसे पकड़ लिया गया और निशानदेही पर बालू के ढेर से पिस्टल, मैगजीन व कारतूस बरामद कर लिया गया. चोर चोरी करने के उद्देश्य से आयुक्त के घर में घुसा. उस समय सिपाही आदित्य कुमार व मनोज कुमार एक कमरे में खाना खाकर सो रहे थे. आदित्य ने अपनी पिस्टल को एक बैग में रख कर तकिया के नीचे रख दिया था. चोर परवेज जब घर के अंदर घुसा तो आदित्य का कमरा नजर आया और तकिया के नीचे रखे बैग को लेकर निकल गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है