Patna Traffic Jam: पटना के बिहटा में चार दिनों तक जाम की समस्या से राहत मिलने के बाद सोमवार को एक बार फिर भीषण जाम ने लोगों को परेशान किया. बिहटा में जाम की यह स्थिति भोजपुर और छपरा से बालू लदे ट्रकों के समय पर नहीं निकलने के कारण उत्पन्न हुई है. भोजपुर के बबुरा बाजार में सड़क निर्माण कार्य और दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य से भी यह समस्या बढ़ रही है. आरा और छपरा से आने वाले बालू लदे ट्रकों को रोका जा रहा है, जिसके कारण बिहटा और आसपास की सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है.
प्रभावित क्षेत्र और लोग
जाम का असर सिर्फ़ स्थानीय लोगों तक ही सीमित नहीं है. स्कूल बसें, एंबुलेंस और दूसरे आपातकालीन वाहन भी जाम में फंसे हुए हैं. व्यापारिक गतिविधियां ठप्प हो गई हैं और पैदल चलने वालों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
पुलिस और प्रशासन की कोशिशें
बिहटा थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि जाम हटाने के लिए पुलिस पूरी ताकत से जुटी हुई है. छोटे वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से भेजा जा रहा है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद स्थिति काबू में नहीं आ पाई है.
स्थानीय जाम की पुरानी समस्या
बिहटा में ट्रैफिक जाम कोई नई बात नहीं है. बालू लदे ट्रकों के प्रबंधन पर समय रहते ध्यान नहीं दिए जाने के कारण इस इलाके में अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिलती है. भोजपुर, छपरा, आरा और पटना के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों के आवागमन की समुचित योजना नहीं बनने के कारण यह समस्या और गंभीर हो जाती है.
Also Read : Bihar Weather: बिहार के 24 जिलों में अगले 48 घंटे छाया रहेगा कोहरे का प्रकोप, चलेगी ठंडी हवा
जनता की समस्याएं और मांगें
स्थानीय लोग इस स्थिति से बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि प्रशासन को यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. नियमित अंतराल पर और समय पर बालू लदे ट्रकों को निकलने की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए सख्त निगरानी की जरूरत है. बिहटा में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की जरूरत है ताकि लोग इस तरह की असुविधा से बच सकें और यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके.
Also Read : गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट को मिली 4 करोड़ की सौगात, शुरू हुआ बाउंड्री वॉल का निर्माण