PM Modi in Bihar: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में होंगे. इस दौरान वो पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इससे देश भर के 9.8 करोड़ लाभांवित होंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर एक ओर बिहार एनडीए के नेता काफी उत्साहित हैं तो दूसरी ओर विपक्षी नेता निशाना बना रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने पीएम के दौरे पर कहा है कि वो दंगा फैलाने बिहार आते हैं. अब उनके दौरे पर जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर का बयान आया है. उन्होंने कहा है, “अब बिहार में चुनाव है तो उनको सिर्फ बिहार ही दिखेगा. अब उनको सिर्फ बिहार की ही चिंता होगी. इसमें नई बात क्या है. पीएम सिर्फ उसी राज्य में दिखते हैं जहां चुनाव होता है. कुछ दिन पहले उनको महाराष्ट्र दिख रहा था क्योंकि वहां चुनाव था. इसी तरह हरियाणा और झारखंड दिख रहा था. अब अचानक से उनको बिहार का गौरवशाली इतिहास दिखाई देने लगेगा. तक्षशिला और विक्रमशिला को यही ला देंगे.” देखें Video:
इसे भी पढ़ें: PM Modi: बिहार को सौगात देने आ रहे पीएम मोदी, कर सकते हैं बड़ा ऐलान, सजधज कर तैयार भागलपुर
Video: कीचड़ में उतर कर ये क्या करने लगे शिवराज सिंह चौहान? केंद्रीय कृषि मंत्री का दिखा अनोखा रूप