PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर पहुंचे हुए हैं. यहां वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम किसानों को बड़ी सौगात देंगे. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर #WhyNoPMMitraParkInBihar ट्रेंड करने लगा है. अब तक इस हैशटैग पर करीब 3000 पोस्ट हो चुके हैं. यह हैशटैग बिहार में पीएम मित्र (मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) पार्क की मांग को लेकर चलाया जया रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब देश भर के 7 राज्यों में पीएम मित्र पार्क बनाए जा रहे हैं, तो बिहार को इससे वंचित क्यों रखा गया?
अब फेवर लौटाने का समय
सोशल मीडिया एक्स पर सत्या एकंगर मगही ने लिखा, ‘बिहार ने हमेशा से एनडीए गवर्नमेंट का समर्थन किया है अब वक्त केंद्र सरकार और बिहार सरकार को फेवर लौटने का है. दोनों सरकारों को चाहिए कि बिहार के विकास में अपना सहयोग करें और बिहार को पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क दें.’ इन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘बिहार की जनसंख्या वह देखते हुए बिहार को एक पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क अवश्य मिलना चाहिए था. अभी भी भूल सुधार की जाए केंद्र सरकार एक पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क बिहार को दें.’
एक टेक्सटाइल पार्क मतलब, एक लाख नौकरी
पटना इंडेक्स ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह को टैग करते हुए लिखा, ‘ बिहार को PM Mitra Textile Park क्यों नहीं मिल रहा? हमरे पास सब है – इतिहास, हुनर और दम, फिर भी क्यों कतराया जा रहा है? ये तो सीधा अन्याय है. एक PM मित्रा टेक्सटाइल पार्क मतलब एक लाख से अधिक सीधी नौकरियां.’
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के भागलपुर पहुंचने से पहले ही टूटीं 3 बैरिकेडिंग, बेकाबू भीड़ से बिगड़े हालात
बिहारी सिर्फ दूसरे राज्यों के उद्योग में काम करने के लिए नहीं बने
बिहारी इंफ्रा टेल्स ने लिखा, ‘पीएम मित्र पहल का लक्ष्य 70,000 करोड़ रुपये का निवेश और 20 लाख नौकरियां लाना है. बिहार को बाहर रखने से विकसित और अविकसित क्षेत्रों के बीच की खाई और चौड़ी हो जाएगी. बिहारी सिर्फ दूसरे राज्यों के उद्योगों में काम करने के लिए नहीं बनें हैं.’
इसे भी पढ़ें: रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में सीट के लिए पहले मारपीट, फिर गया में भारी पथराव