संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाने में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसमें पत्नी ने अपने पति पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया. जिसके कारण पति जल गया. पति ने अपनी पत्नी पर गर्म पानी फेंक कर जलाने व हत्या करने का प्रयास करने आरोप लगाया है. गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने पति के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का पहले किसी से अवैध संबंध था. जिसके कारण वह हमेशा जान से मारने की प्रयास करती रहती है. उस समय उसने गर्म खौलता हुआ तेल शरीर पर डाल दिया था. जिसमें वह जख्मी हो गया था और किसी तरह जान बची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है