24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध संबंध में रोड़ा बने पति की हत्या कर फेंक दिया था शव

patna news: बख्तियारपुर. अवैध संबंध में रोड़ा बने पति की भाड़े को गुडों से पत्नी ने हत्या करवा शव को बोरी में भर धोबा नदी किनारे फेंकवा दिया था.

बख्तियारपुर. अवैध संबंध में रोड़ा बने पति की भाड़े को गुडों से पत्नी ने हत्या करवा शव को बोरी में भर धोबा नदी किनारे फेंकवा दिया था. इस मामले में पुलिस आरोपित पत्नी शालू देवी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सोमवार को धोबा नदी के किनारे बोरी में बंद एक युवक का शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान धीरज कुमार के रूप में हुई थी. पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मृतक धीरज कुमार पिता धर्मनाथ सिंह उर्फ बंटू सिंह ग्राम रवाइच की पत्नी सालू देवी का गांव के किसी व्यक्ति के साथ चक्कर चल रहा था. इसी चक्कर में पत्नी ने साजिश रच भाड़े के गुंडों से पति की गोली मारवा कर व चाकू से गोदकर हत्या करवा दी. और शव को बोरी में भरकर नदी के किनारे ठिकाना लगा दिया. बताया जाता है कि धीरज कुमार ने हाल में ही जमीन बेचा था. बेची गये जमीन के एवज में करीब ढाई लाख रुपये भी पुलिस ने पत्नी के पास से बरामद कर लिया है. डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस हत्या में मृतक की पत्नि सालू देवी के अलावा तीन अन्य लोग शामिल थे. जिनकी पहचान कर ली गयी है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है. पकड़ी गयी पत्नी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

बाढ़ में फोरलेन किनारे महिला का सिर विहीन शव बरामद

बाढ़. दलिसमनचक गांव के सामने फोरलेन के किनारे झाड़ी में एक महिला का सिर विहीन शव बरामद किया गया है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. आशंका है कि हत्या करने के बाद शव को विकृत कर दूसरे जगह से लाकर इस क्षेत्र में झाड़ी के भीतर फेंक दिया गया. घटना एक सप्ताह पूर्व की बतायी जा रही है. शव से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में केस दर्ज किया जा रहा है. शव इस तरह से विकृत हो गया है कि उसकी पहचान तक नहीं हो पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel