धनबाद में दूसरी पत्नी के पास रहता था राकेश
प्रतिनिधि,फतुहा
रविवार रात्रि करीब साढ़े सात बजे एक अधेड़ व्यक्ति का शव उसकी पहली पत्नी फतुहा थाना लेकर पहुंची और उसकी हत्या करने का आरोप मृतक की दूसरी पत्नी पर लगाया, जो धनबाद में रहती है. बताया जाता है कि फतुहा को आपरेटिव कॉलोनी निवासी रामउचित पासवान के पुत्र राकेश रंजन ने दो शादी की थी. पहले पत्नी से चार बच्ची और एक बच्चा था. दूसरी पत्नी गीता रानी से की थी जो धनबाद के केनरा बैंक में कार्यरत है. उससे भी राकेश रंजन को एक बच्ची और एक बच्चा है. पिछले कई महीने से राकेश अपनी पहली पत्नी को फतुहा छोड़कर दूसरी पत्नी के पास धनबाद रह रहा था. इसी दरम्यान राकेश रंजन के घर फतुहा सूचना आयी की राकेश की हालत खराब है. सूचना मिलते ही राकेश की पहली पत्नी धनबाद पति को लाने गयी तो दूसरी पत्नी ने दरवाजा खोलने में देरी की. वहां से रविवार को पति को ट्रेन से पटना लेकर आयी और आइजीएमएस लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पहली पत्नी के अनुसार राकेश के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और एक दो जगह शरीर पर जले का भी निशान था. पटना में चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करने के बाद शव परिजनों के साथ लेकर फतुहा थाना लेकर पहुंची और अपने पति की हत्या करने का आरोप अपने सौतन दूसरी पत्नी गीता रानी पर लगाते हुए फतुहा थाना में केस दर्ज करायी. फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जीरो एफआइआर कर, शव पोस्टमार्टम के लिए पटना एनएमसी भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है