दानापुर. एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व पति द्वारा उसका वीडियो फेसबुक पर वायरल करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने अपने पति, सास, ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी पटना सिटी निवासी कैलाश प्रसाद के पुत्र सुरज कुमार उर्फ बंटी से 3 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के बाद में ससुराल में कुछ ही दिन के बाद उसका पति, ससुर व सास दहेज के खातिर प्रताड़ित कर मारपीट कर घर निकाल दिया और मायके भेज दिया गया. पीड़िता ने बताया कि पिछले 8 जुलाई के पता चला कि उसका पति उसका अश्लील वीडियो बनाकर रखा था और उसे फेसबुक पर वायरल कर मुझे बदनाम कर रहा है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है