संवाददाता, पटना लखीसराय के सूर्यगढ़ा के विधायक प्रह्लाद यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में सूर्यगढ़ा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे एनडीए के टिकट पर मैदान में उतरेंगे. हालांकि, टिकट जदयू या भाजपा में से किस दल से मिलेगा, इसका फैसला नेतृत्व करेगा. प्रह्लाद यादव ने पिछले साल विश्वास मत के दौरान राजद छोड़ कर नीतीश सरकार को समर्थन दिया था. प्रह्लाद यादव 2020 में राजद के टिकट पर विधायक बने थे. हाल ही में जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बयान दिया था कि सूर्यगढ़ा जदयू की पारंपरिक सीट है और वहां से जदयू का ही कोई उम्मीदवार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है