24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Session: स्मार्ट मीटर पर राबड़ी देवी का बड़ा बयान, सरकार पर लगाये ये गंभीर आरोप

Winter Session: विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता विपक्ष राबड़ी देवी ने सदन के बाहर स्मार्ट मीटर का मुद्दा उठाया. राबड़ी देवी ने कहा कि स्मार्ट मीटर के जरिए लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है और यह सबसे बड़ा घोटाला है.

Winter Session: पटना. पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने स्मार्ट मीटर के ऊपर बड़ा बयान दिया है. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को विपक्षी सदस्यों ने स्मार्ट मीटर और आरक्षण के मुद्दे पर काफी हंगामा किया. विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता विपक्ष राबड़ी देवी ने सदन के बाहर स्मार्ट मीटर का मुद्दा उठाया. राबड़ी देवी ने कहा कि स्मार्ट मीटर के जरिए लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है और यह सबसे बड़ा घोटाला है. 2025 में एनडीए की वापसी को लेकर सत्ता पक्ष की ओरसे किए जा रहे दावे पर राबड़ी देवी ने कहा कि यह वक्त आने पर देखा जाएगा. फिलहाल इतना पता है कि हम लोग इतनी आसानी से हार मानने वाले नहीं हैं.

स्मार्ट मीटर एक बड़ा घोटाला

राबड़ी देवी ने कहा कि स्मार्ट मीटर में बेइमानी हुआ है और इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया गया है. सरकार का सबलोग सिर्फ झूठ बोल रहा है. हमलोग जनता के बीच जा रहे हैं तो जनता अपना अनुभव बताती है. जनता की कही बातों को लेकर हमलोग सदन आए हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि जनता स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही है. जनता सरकार के इस फैसले से नाराज है. बिजली बिल दोगुना आ रहा है. जनता परेशान है और सरकार के लोग जनता से बात तक नहीं कर रहे हैं.

जनता की आवाज बनकर बोल रहा विपक्ष

राबड़ी ने कहा कि सरकार यदि कह रही है कि हम लोग स्मार्ट मीटर पर बेकार में हंगामा कर रहे हैं, तो मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि आप कभी जनता के बीच जाइये और घूम कर देखिए, तब मालूम चलेगा कि इस स्मार्ट मीटर के जरिए कितना बड़ा घोटाला किया जा रहा है. हम लोग यूं ही नहीं इसको लेकर हंगामा कर रहे हैं. हम लोग जनता के बीच जाते हैं और हर जगह से हमें इसकी शिकायतें मिलती है. हम यहां जनता की आवाज बनकर आते हैं और जनता जो कह रही है वही हम यहां सरकार से कह रहे हैं. जनता की मांग है कि स्मार्ट मीटर बंद होनी चाहिए और हम जनता के नेता हैं और उनकी बातों को लेकर आज हम हंगामा कर रहे हैं और सरकार को उनकी गलतियों की जानकारी दे रहे हैं. सरकार ने कहा कि है यह अपनी गलतियों पर लीपा पोती कर रही है और जनता को मूर्ख बनाकर ठगने का काम कर रही है.

Also Read: Airport in Bihar: बिहार से दुबई जाना अब होगा आसान, इन दो एयरपोर्ट से अगले साल अंतरराष्ट्रीय उड़ान संभव

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel