संवाददाता, पटना दीघा के चित्रकुट नगर रोड नंबर चार निवासी प्रिया राज का एटीएम कार्ड फंसा कर बदमाशों ने उनके खाते से 12 हजार रुपये की निकासी कर ली. उनके साथ यह घटना आशियाना-दीघा रोड स्थित एसबीआइ एटीएम में घटित हुई. इस मामले में प्रिया राज के बयान पर राजीव नगर थाने में केस दर्ज किया गया है. प्रिया एसबीआइ एटीएम में पैसा निकालने गयी थी. लेकिन उनका एटीएम कार्ड फंस गया. इसके बाद एटीएम में ही लिखे नंबर पर कॉल किया तो उसने बताया कि वह एसबीआइ ब्रांच से बोल रहे हैं. प्रिया ने समस्या बतायी तो उन्हें यह बताया कि वे 300 मीटर की दूरी पर स्थित बैंक में चली जायें, वहां से कोई जाकर आपका कार्ड निकाल देगा. वह बैंक की ओर निकलीं और इतने में ही उनके कार्ड से बदमाशों ने खाते से निकासी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है