Patna News: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में बुधवार सुबह एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव शाहपुर मध्य विद्यालय के पास बगीचे में पड़ा था और महिला की चाकू गोदकर हत्या की गई थी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय ज्योति कुमारी उर्फ गुड़िया के रूप में हुई है, जो शाहपुर बभनईया निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी थी. वह घरों में चौका-बर्तन का काम करती थी. पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि महिला की हत्या स्कूल के पास ही हुई या कहीं और हत्या कर शव वहां फेंका गया.
इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
सुबह जैसे ही स्कूल के आसपास लोगों ने लाश देखी, तो इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है. पुलिस फिलहाल महिला के पारिवारिक और सामाजिक संबंधों की बारीकी से जांच कर रही है. हत्या की वजह रंजिश, लूट या घरेलू विवाद हो सकती है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और इलाके में लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.