मसौढ़ी. थाना के डाकबंगला रोड स्थित कुशवाहा मार्केट के पास आपसी विवाद को लेकर धनरूआ के पथरहट पंचायत की पैक्स अध्यक्ष रंजू कुमारी और उसके पुत्र के साथ पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने मारपीट की और उनके गले से सोने की चेन छीन फरार हो गये. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष सह मसौढ़ी शहर के यादवेश मार्केट निवासी चितरंजन कुमार की पत्नी रंजू कुमारी ने थाना के पटेल नगर निवासी ब्रजेश कुमार व उसके पुत्र सूरज कुमार और साहिल कुमार के विरुद्ध शनिवार को मसौढ़ी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पैक्स अध्यक्ष का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उसके पुत्र के साथ उसके ही स्कूल के कुछ बच्चों ने मारपीट की थी जिसे लेकर ब्रजेश कुमार ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. बीते गुरुवार को वह जब बेटे के साथ कुशवाहा मार्केट के पास पहुंची तो उक्त सभी आरोपितों ने हमला कर दिया.
आपसी विवाद में घर से जबरन खींचकर पीटा
मसौढ़ी. थाना के डोरीपर गांव में आपसी विवाद में स्थानीय गांव निवासी उमा कुमार के घर पर उसके पड़ोसियों ने मारपीट की और केस करने पर जान से मारने की धमकी दी. इस घटना में उमा कुमार का सिर फट गया. जख्मी उमा के बयान पर गांव के ही चुन्नीलाल बिंद, झमन बिंद व राजनंदन बिंद के खिलाफ मसौढ़ी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उमा का आरोप है कि शुक्रवार की शाम वह जब अपने घर पर बैठा था तभी उक्त सभी आरोपित वहां आ धमके और गाली गलौज करने लगे. इस पर उसने उन्हें गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने उसे जबरन घर से खींचकर रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है