24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: फिर चली गोली! दो गुटों की झड़प में महिला को लगी गोली, 14 दिन में 10 हत्याएं

Patna News: पटना के बहादुरपुर में शुक्रवार रात हुई फायरिंग में महिला बेबी देवी घायल हो गईं. आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में गोली उन्हें छूकर निकल गई. पुलिस ने तीन बाइक जब्त की हैं और आरोपियों की पहचान कर ली गई है. बीते 14 दिनों में 10 हत्याओं ने चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को हुई बहादुरपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग में एक महिला को गोली लगी है. घायल महिला का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है. जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे के आस-पास हुई. बेबी देवी नाम की एक महिला को गोली लगी है. बेबी देवी के भाई के मुताबिक लगभग 9 लड़के आए थे. उन्होंने फायरिंग की, इसमें उनकी बहन को गोली लगी. अपराधियों में एक रामपुर, तीन बहादुरपुर और चार लॉज के थे. ये लोग लगातार मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं. 

पटना पूर्वी एसपी ने क्या कहा ? 

पटना ईस्ट के एसपी परिचय कुमार ने कहा, “बहादुरपुर में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों के बीच झड़प हुई थी, इसी दौरान एक व्यक्ति ने गोली चला दी, जिससे पास में खड़ी एक महिला घायल हो गई. 45 वर्षीय महिला का इलाज चल रहा है. सभी संदिग्ध लड़कों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मौके से एक कारतूस बरामद किया गया है और जांच जारी है.

क्या है पूरा मामला ? 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पटना सीटी डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि तकरीबन साढ़े 9 बजे बहादुरपुर पुलिस को सूचना मिली कि बहादुरपुर झोपड़पट्टी के पास एक महिला बेबी देवी बैठी हुई थी. वहां कुछ लड़कों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद एक लड़के ने फायरिंग किया. गोली बेबी देवी के शरीर को छूते हुए निकल गई. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. बहादुर पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. छापेमारी अभी भी चल रही है. डॉक्टर ने बताया है कि बेबी देवी खतरे से बाहर है. उनका बेहतर इलाज चल रहा है. मामले में हम शीघ्र गिरफ्तारी करेंगे.

Also read: हाल में हुए कई अपराधों का जेल में बंद शेरू सिंह से डायरेक्ट कनेक्शन, ADG ने बताई पूरी कहानी 

14 दिनों में 10 हत्याएं 

पटना में पिछले 15 दिनों में आपराधिक घटनाओं की जैसे बाढ़ आ गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 14 दिनों में लगभग 10 हत्याएं हुई हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बढ़े अपराध सरकार और प्रशासन दोनों के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं. बता दें कि पटना के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को अपराधियों ने घुसकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel