संवाददाता, पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के आनंदपुरी में मनोरमा अपार्टमेंट के पास स्थित सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी राजेश्वर प्रसाद के मकान में किराये का कमरा लेकर रह रही छात्रा संजना कुमारी (28) की उसके करीबी दोस्त सूरज ने गला रेत कर हत्या कर दी. साथ ही एलपीजी सिलिंडर के पाइप को काट आग लगा कर उसके शरीर व चेहरे को भी जला दिया. इसके बाद छात्रा का लैपटॉप, मोबाइल फोन व फ्लैट की चाबी लेकर भाग गया. छात्रा मुजफ्फरपुर के सकरा की रहने वाली थी. आरोपित सूरज भी मुजफ्फरपुर का है. छात्रा यहां रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करती थी और उसका चयन सीजेएल में हो गया था. घटना की सूचना गुरुवार की रात को श्रीकृष्णापुरी थाने की पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस पहुंची और जांच की. साथ ही एफएसएल की टीम ने कमरे की जांच की और नमूने बटोरे. छात्रा संजना राजेश्वर प्रसाद के मकान के सेकेंड फ्लोर पर करीब छह माह से अकेली रह रही थी. इसके पूर्व वह बोरिंग रोड स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. छात्रा ने मुजफ्फरपुर के एमडीडीएम कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई की थी. उसके पिता मिथिलेश कुमार किसान हैं और छोटे भाई राजगीर में दारोगा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और बड़ा भाई गौरव बेराेजगार है. श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का है. घटना के कारणों को लेकर जांच की जा रही है.
दिन में एक बजे आया था सूरज
सूरज के घर में आने की जानकारी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच में सामने आयी है. वह गुरुवार को एक बजे दिन में एयरबैग लेकर पहुंचा और तीन बजे निकल गया. इसी दौरान उसने संजना की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी और आग लगा चेहरे व शरीर को जला दिया. संजना की मां रीता देवी के अनुसार बेटी का मोबाइल फोन ऑफ बता रहा था. इसी दौरान सकरा थाने की पुलिस ने घर पर आकर बेटी के जख्मी होने की जानकारी दी. मां के अनुसार संजना की अगले साल शादी होने वाली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है