अथमलगोला. थाना क्षेत्र के टाल क्षेत्र में ठनठा नदी के किनारे गुरुवार की सुबह एक विवाहिता का शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान भगवानपुर नालंदा की 30 वर्षीया मुनिता कुमारी के रूप में हुई है. उसका ससुराल शाहपुर गोकुलपुर नालंदा में है. इस संबंध में मृतका के परिजनों ने नालंदा जिला अंतर्गत गोखुलपुर थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या, आत्महत्या सहित विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख कर अनुसंधान शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन अथमलगोला थाना पहुंचे, जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया. बाढ़ एसडीपीओ 1 राकेश कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान भगवानपुर नालंदा की 30 वर्षीया मुनिता कुमारी के रूप में हुई है. उसके पति का नाम प्रहलाद यादव है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है