पटना सिटी. ऑटो सवार उचक्कों ने महिला को सोने का बिस्कुट होने का झांसा देकर सोने की चेन, मंगलसूत्र, ढोलना और कनबाली के साथ दो हजार रुपये लेकर फरार हो गये. पीड़िता ने इसकी शिकायत बाइपास थाना में दर्ज करायी है. बैरिया गोपालपुर निवासी मनीष कुमार की पत्नी रितु कुमारी ने पुलिस को बताया है कि वह बाढ़ नैहर जाने के लिए बड़ी पहाड़ी मोड़ पर पहुंची थी. वहीं पर एक ऑटो चालक बाढ़ पहुंचाने की बात कह ऑटो में बैठा लिया. ऑटो में पहले से दो तीन लोग बैठे थे. ऑटो कुछ दूर जाने के बाद एक सोने का बिस्कुट जैसा चीज पैर के पास गिरा दिया और बोला की सोने का बिस्कुट आपका है. इस पर उसने कहा कि नहीं मेरा नहीं है. इसी बीच इन लोगों ने सोने के बिस्कुट का झांसा देकर महिला से सोने की चेन, मंगल सूत्र, ढोलना, कनबाली और दो हजार रुपये लेकर दे दिया. इसके बाद सभी फरार हो गये. कुछ दूर जाने के बाद चालक ऑटो में खराबी का बहाना बना उतार दिया और फरार हो गया. महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि आभूषण की ठगी के बाद वो फिर पति के साथ वहां पर गयी. देखा कि आभूषण ठगी करने वाले लोग महादेव स्थान के समीप हैं. इसके बाद शोर मचाने पर सभी भाग निकले. इसके पुलिस ने बताया की ऑटो का नंबर मिला है. जिसके आधार पर गिरोह की पहचान के लिए कार्य हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है