23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women of the Week: रास्ते खुद बनाओ-सफलता खुद आयेगी, खुद पर विश्वास व निडरता से बिजनेस व सिनेमा में छाईं चेतना

Women of the Week: चेतना झांब अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में काम करती हैं. वह अपनी अदाकारी और सुंदरता के लिए जानी जाती हैं. चेतना झांब ने अपने करियर में कई सफल फिल्में दी हैं और उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिला है.

Women of the Week: समस्तीपुर की बेटी चेतना झांब आज एक यूथ आइकॉन के रूप में उभर रही हैं. कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली चेतना ने अब तक कई भूमिकाएं अदा की हैं. वह न केवल एक फिल्म अभिनेत्री और निर्माता हैं, बल्कि एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा और मीडिया कंपनी की भी मालिक हैं. अब चेतना अपनी नयी भोजपुरी फिल्म ‘अनमोल घड़ी’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं. उनका मानना है कि भोजपुरी फिल्मों को एक नयी दिशा देना और उसमें संस्कारों को पुनर्जीवित करना जरूरी है. उनके लिए यह सफर सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक मिशन है, जो खासकर आज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकता है.

Q. आपके करियर की शुरुआत कब और कैसे हुई?

Ans – मेरा बचपन समस्तीपुर में ही बीता. मैंने पटना सेंट्रल स्कूल से पढ़ाई की और समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. करियर की शुरुआत मैंने एक छोटे से कॉल सेंटर जॉब से की, जहां मेरी सैलरी महज 3,000 रुपये थी. इसके बाद मैंने एक न्यूजपेपर में एयर होस्टेस के लिए विज्ञापन देखा, और उसमे अप्लाई किया. मेरा सेलेक्शन हो गया और डेक्कन एयरलाइंस में दो साल तक काम किया. इस दौरान एक दोस्त ने मुझे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका दिया, और मैंने वहां कुछ फिल्मों में अभिनय किया.

Q. एयर होस्टेस से एक्टिंग और फिर बिजनेस में कैसे आना हुआ ?

Ans – मेरे परिवार का हमेशा से व्यवसाय से गहरा संबंध रहा है, इसलिए यह रुचि मुझमें स्वाभाविक रूप से है. जैसे ही मुझे सही मौका मिला, मैंने व्यवसाय की ओर कदम बढ़ाया. मैंने अपनी कंपनी की शुरुआत दुबई से की और बाद में यूएस और सिंगापुर में भी इसका विस्तार किया. हालांकि, इस रास्ते में कई उतार-चढ़ाव आये, लेकिन मेरी सफलता का श्रेय मैं अपनी मेहनत और विश्वास को देती हूं. आज मैं यूएस में स्कंदा इंडस्ट्रीज, सिंगापुर में स्काइबा और भारत में कामखी एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी चला रही हूं.

Q. जब आप एक्टिंग के क्षेत्र में आयीं, तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को क्यों चुना?

Ans – मेरे लिए भोजपुरी भाषा हमेशा से खास रही है. यह एक मीठी और सांस्कृतिक भाषा है, जिसे अक्सर सही तरीके से प्रस्तुत नहीं किया जाता. मैं चाहती हूं कि भोजपुरी को वह सम्मान मिले, जो इसे मिलना चाहिए. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक समय पर बड़े अभिनेता काम कर चुके थे, और मुझे लगता है कि उस दौर को वापस लाना जरूरी है. मैं परिवारों को एक साथ बैठकर भोजपुरी फिल्में देखने का अनुभव देना चाहती हूं. आने वाले समय में, मैं बैक-टू-बैक भोजपुरी फिल्मों पर काम कर रही हूं, और बहुत जल्द सिनेमाघरों में इन फिल्मों का जलवा देखने को मिलेगा.

Also Read: गोपालगंज में जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने मारा छापा, तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में हड़कंप

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel