26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीमेंस कॉलेज : हॉस्टल में नामांकन को लेकर सेकेंड लिस्ट जारी

पटना वीमेंस कॉलेज में हॉस्टल में बची हुई सीट के लिए चयनित छात्राओं की सूची शनिवार को जारी कर दी गयी है.

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में हॉस्टल में बची हुई सीट के लिए चयनित छात्राओं की सूची शनिवार को जारी कर दी गयी है. पहली लिस्ट में सौ से ज्यादा छात्राओं ने नामांकन ले लिया है. अब 40 चयनित छात्राओं की सूची जारी की गयी है. छात्राएं 16 जून को सुबह 9 बजे से अपना नामांकन हॉस्टल के लिए लेंगी. हॉस्टल अलॉटमेंट के वक्त छात्राओं को कॉलेज की ओर से जारी किये गये निर्देश को मानना होगा. प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को अपने माता-पिता (कम से कम उनमें से एक) और स्थानीय अभिभावक के साथ आना चाहिए (स्थानीय अभिभावक का होना अनिवार्य है). दी गयी तिथि और समय पर अपना प्रवेश लें. यदि किसी कारण से कोई उम्मीदवार दी गयी तिथि पर प्रवेश लेने में विफल रहता है, तो उसकी सीट रद्द हो जायेगी. छात्राओं को अपने साथ दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो,अपने स्थानीय अभिभावक का एक पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो, एंटी रैगिंग एफिडेविट और हॉस्टल फीस जमा करना होगा. इसके साथ ही कैजुअल वेकेंसी में चयनित छात्राओं का नामांकन लेने का आखिरी दिन था. आखिरी दिन भी 60 छात्राओं ने विभिन्न विषयों की बची हुई सीटों पर नामांकन लिया है. 23 से छात्राओं का ओरिएंटेशन प्रोग्राम शुरू हो जायेगा. 26 से रेगुलर कक्षाएं भी शुरू हो जायेंगी. कॉलेज 21 जून से खुलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel