संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज ने तरुमित्र के साथ पांच साल का एमओयू साइन किया है. तरुमित्र की को-ऑर्डिनेटर देवोप्रिया ने बताया कि तरुमित्र शैक्षणिक संस्थानों के साथ लगातार जुड़ कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य कर रहा है. यही नहीं बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने के लिए तरुमित्र में कैंप का भी आयोजन किया जाता है. तरुमित्र के निदेशक फादर टोनी पेंडानाथ ने बताया कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण करना अहम है और इस मुहिम में युवाओं का जुड़ना जरूरी है. एमओयू के तहत इन कॉलेजों में विभिन्न तरह की एक्टिविटी करायी जायेगी. साथ ही छात्राओं को तरुमित्र में एक महीने की इंटर्नशिप का भी मौका मिलेगा. इसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट भी मिलेगा. इंटर्नशिप के बाद वह अपने कॉलेज के साथ-साथ तरुमित्र के वॉलेंटियर के रूप में रिप्रेजेंट कर सकती हैं. दोनों कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज में पर्यावरण को लेकर क्लब हैं, जिसमें छात्राएं जुड़ी हुई हैं. वहीं तरुमित्र के सहयोग मिलने पर छात्राएं बड़े स्तर पर पर्यावरण को समझने के साथ-साथ कई जगहों पर प्रतिनिधित्व कर सकेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है