22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में पहली से 10 जून तक महिला कबड्डी विश्व कप

राजगीर में पहली से 10 जून तक महिला कबड्डी विश्व कप

संवाददाता,पटनाबिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप 2025 का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर एक समझौता ज्ञापन पर शनिवार को हस्ताक्षर हुआ. शहर के कंकड़बाग इलाके में स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से महासचिव जितेंद्र प्राणसिंह ठाकुर और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रवींद्रण शंकरण ने हस्ताक्षर किये. इससे पहले बिहार में 2012 में एक से चार मार्च तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में यह आयोजन हुआ था.राजगीर के नवनिर्मित स्टेडियम में यह आयोजन पहली बार हो रहा है.

भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली विष्णु तथा उप कप्तान पुष्पा राणा भी इस ऐतिहासिक अवसर पर शामिल रहीं. खेल प्राधिकरण के डीजी ने प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर सभी का अभिनंदन किया.श्री शंकरण ने बताया कि बिहार में पहली बार महिला कबड्डी विश्व कप का एक से 10 जून तक राजगीर में आयोजन बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. खेल के क्षेत्र में विकास की सरकार की प्रतिबद्धता के साथ सहयोग और प्रयास के कारण बिहार को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का गौरव प्राप्त हो रहा है.

भारत समेत 14 देशों की टीम लेंगी भाग

पहली से 10 जून तक राजगीर के राज्य खेल अकादमी में आयोजित होने वाली महिला कबड्डी विश्व कप 2025 में भारत, ईरान, बांग्लादेश, नेपाल , थाईलैंड, हॉलैंड ,जापान, पोलैंड, अर्जेंटीना, हंगरी, जर्मनी, केन्या, युगांडा सहित 14 देश की टीमों के शामिल होने की संभावना है.

मुफ्त में मैच देख सकेंगे दर्शक

श्री शंकरण ने बताया कि दर्शकों के लिए मैच देखने की व्यवस्था मुफ्त होगी. टिकट पास के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर इसे प्राप्त करना होगा. जिन्हें पास उपलब्ध नहीं हो पायेगा, उनके लिए बाहर बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि महिला कबड्डी विश्व कप में शामिल होने वाली खिलाडियों के आने, जाने, भोजन आवासन सहित हर प्रकार की सुविधाओं की सुचारु व्यवस्था बिहार सरकार कर रही है.

15 दिनों तक राजगीर में ही रह सकती है टीम

एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जितेन्द्र प्राणसिंह से अनुरोध किया कि 15 दिन तक भारतीय टीम का प्रशिक्षण कैंप राजगीर में ही आयोजित की जाये. इससे भारतीय टीम को यहां के माहौल में ढलने में आसानी होगी. साथ ही बिहार के खिलाडियों को भी उनके साथ प्रैक्टिस करने और सीखने का मौका मिलेगा. बिहार के लिए अच्छे प्रशिक्षक और रेफरी के लिए भी आग्रह किया, ताकि बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कर सकें.

बिहार कबड्डी टीम की तारीफ

एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जितेन्द्र प्राणसिंह तथा इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के डायरेक्टर तेजस्वी सिंह गहलोत ने खेल के क्षेत्र में बिहार की निरंतर बढ़ती उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए भविष्य में बिहार की कबड्डी को हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि बिहार की कबड्डी टीम जूनियर लेवल पर काफी अच्छा कर रहा है और बेहतर प्रशिक्षण के साथ सीनियर लेवल पर भी काफी अच्छा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel