पटना़ खेल के क्षेत्र में बिहार लगातार इतिहास रच रहा है. एक के बाद यहां एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है़ एक से 10 जून तक राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडाेर स्टेडियम में महिला कबड्डी विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है. इससे पहले सेपक टाकरा विश्वकप और महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का सफल आयोजन कर बिहार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में अपनी पहचान बना लिया है़ पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को महिला कबड्डी विश्व कप, 2025 के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ. एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से महासचिव जितेंद्र प्राणसिंह ठाकुर और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने हस्ताक्षर किये. इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, खेल विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के डायरेक्टर तेजस्वी सिंह गहलोत, बिहार कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुमार विजय, भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली विष्णु और उप कप्तान पुष्पा राणा भी मौजूद रहीं.
इन देशों की टीम लेंगी हिस्सा
भारत, ईरान, बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड, हॉलैंड, जापान, पोलैंड, अर्जेंटीना, हंगरी, जर्मनी, केन्या, युगांडा सहित कुल 14 देश की टीमें हिस्सा लेंगी़बिहार में दूसरी बार हो रहा विश्वकप
बिहार इससे पहले भी महिला कबड्डी विश्वकप का सफल आयोजन कर चुका है़ 1 से 4 मार्च, 2012 तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में महिला कबड्डी विश्वकप का आयोजन हुआ था़
फ्री में ऑनलाइन मिलेगा पास
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि दर्शकों फ्री में ऑनलाइन पास मिलेगा़ कोई भी अपने मोबाइल या अन्य माध्यमों से पास की ऑनलाइन बुकिंग करा सकेगा़ उन्होंने बताया कि स्टेडियम में बाहर एलइडी टीवी लगाये जायेंगे़ जाे लोग पास बुक नहीं करा पाये, वे स्टेडियम के बाहर एलइडी टीवी पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.खिलाड़ियों के आने-जाने, रहने और खाने का खर्च बिहार सरकार उठायेगी
रवींद्रण शंकरण ने बताया कि महिला कबड्डी विश्वकप का आयोजन भव्य होने जा रहा है. इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों की खिलाड़ियों के आने-जाने, रहने और खाने की व्यवस्था बिहार सरकार उठायेगी. उन्हाेंने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि किसी को कोई असुविधा नहीं होगी.
भारतीय टीम का कैंप लगाने का किया आग्रह
रवींद्रण शंकरण ने एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जितेंद्र प्राणसिंह से अनुरोध किया कि 15 दिन तक भारतीय टीम का प्रशिक्षण कैंप राजगीर में आयोजित की जाये ताकि भारतीय टीम को यहां के माहौल में ढलने में आसानी हो. साथ ही बिहार के खिलाडियों को भी उनके साथ प्रैक्टिस करने और सीखने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि कबड्डी में हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु के खिलाड़ियों का दबदबा है. हम इस रणनीति पर तैयारी कर रहे है कि उनके दबदबे को कम कर बिहार के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी देश की ओर से खेल सकें. उन्होंने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों को आगे ले जायेंगे और अगले दो-तीन वर्ष में यहां खिलाड़ी भी भारत की टीम खेलते हुए दिखेंगे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है