पटना सिटी. विद्युत आपूर्ति कार्यालय दीदारगंज से जुड़े सबलपुर पंचायत के फतेह जंगपुर में बिजली आपूर्ति ट्रांसफॉर्मर जलने से नाराज महिलाओं ने विद्युत कार्यालय दीदारगंज पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं को विभाग के सहायक विद्युत अभियंता राजेश कुमार ने समझा बुझा कर शांत कराया. इसके साथ ही जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदल बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गयी है. सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि बुधवार की शाम बिजली आपूर्ति का ट्रांसफॉर्मर जल गया था. इस कारण से बिजली संकट हो गया था. गुरुवार की दोपहर को जले ट्रांसफॉर्मर को बदल कर नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है. देर शाम ट्रांसफॉर्मर को चार्ज कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि बिजली नहीं रहने की स्थिति में उमस रही गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पानी की भी समस्या थी. कुछ लोगों का कहना था कि बिजली की आवाजाही से भी परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है