संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं अगले हफ्ते शैक्षणिक टूर पर राजगीर जायेंगी. इसमें सेकेंड इयर की छात्राएं शामिल हैं. कॉलेज की प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां ने बताया कि इसी हफ्ते छात्राओं को जाना था, लेकिन बिहार दिवस के कारण इस कार्यक्रम को अगले हफ्ते शिफ्ट किया गया है. छात्राएं फिलहाल बिहार दिवस पर पीयू की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली हैं. इनमें भाषण, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिताएं शामिल हैं. इसमें विजेता बनने वाली छात्राएं बिहार दिवस के उपलक्ष्य में एसकेएम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है