22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलो इंडिया अस्मिता महिला भारोत्तोलन सिटी लीग का आयोजन अगस्त में

भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के दिशा-निर्देश में बिहार भारोत्तोलक संघ द्वारा खेलो इंडिया अस्मिता महिला भारोत्तोलन सिटी लीग का आयोजन गोपालगंज, सीतामढ़ी और जहानाबाद में होगा.

खेल संवाददाता, पटना : भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के दिशा-निर्देश में बिहार भारोत्तोलक संघ द्वारा खेलो इंडिया अस्मिता महिला भारोत्तोलन सिटी लीग का आयोजन गोपालगंज, सीतामढ़ी और जहानाबाद में होगा. बिहार भारोत्तोलक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने बताया कि गोपालगंज में 10 अगस्त, सीतामढ़ी में 18 अगस्त और जहानाबाद में 24 अगस्त को इसका आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि महिला उत्थान और जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम में केवल महिला खिलाड़ियों को ही भाग लेना है. स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर की सभी महिला भारोत्तोलक खिलाड़ी इस सिटी लीग में भाग ले सकेंगी. यह आयोजन बिहार भारोत्तोलक संघ के तकनीकी प्राधिकारियों द्वारा आयाेजित कराया जायेगा. तीनों जिला संघ के सचिव को आयोजन सचिव बनाया गया है. गोपालगंज के मुकुल कुमार, सीतामढ़ी के सतीश कुमार और जहानाबाद के गिरिजेश कुमार को इस महिला लीग के आयोजन की जिम्मेदारी दी गयी है. जिला स्तर पर आयोजित इस लीग प्रतियोगिता में अतिथि भी स्थानीय वरिष्ठ महिला और रोल मॉडल रही महिलाएं भाग लेंगी. उवर्ष 2023 में भी ‘दस का दम’ के नाम से इस सिटी लीग का आयोजन किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel