26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : मीठापुर फ्लाइओवर से चिरैयाटांड पुल को जोड़ने के लिए स्टील फ्रेम पर बनेगा एलिवेटेड रोड, पांच साल बाद काम शुरू

मीठापुर फ्लाइओवर से चिरैयाटांड पुल को जोड़ने के लिए निर्माण कार्य लगभग पांच साल बाद गुरुवार को शुरू हुआ. इसके लिए स्टील फ्रेम पर एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा.

संवाददाता,पटना : मीठापुर फ्लाइओवर से चिरैयाटांड पुल को जोड़ने के लिए निर्माण कार्य लगभग पांच साल बाद गुरुवार को शुरू हुआ. इसके लिए स्टील फ्रेम पर एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. करबिगहिया गोलंबर पर विधिवत पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया. अगले साल जून तक यह काम पूरा होने से करबिगहिया स्टेशन सहित न्यू बाइपास व सचिवालय की ओर आने-जाने में सहूलियत होगी. निर्माण कार्य शुरू होने के अवसर पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, प्रबंध निदेशक जितेंद्र कुमार, वरीय परियोजना अभियंता इ संजीव कुमार सहित अन्य अभियंता उपस्थित थे. राशि स्वीकृत होने पर काम में तेजी आयेगी : करबिगहिया गोलंबर से मीठापुर फलाइओवर के बीच डिजाइन बदलने व निर्माण में खर्च होनेवाले अधिक राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने में देरी से काम बाधित रहा.पहले 121.86 करोड़ रुपये स्वीकृत थे, जिसे पुनरीक्षित कर 292.70 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है.

चिरैयाटांड पुल से करबिहिया स्टेशन उतरनेवाला रैंप टूटेगा

करबिगहिया गोलंबर से चिरैयाटांड पुल को जोड़ने के लिए 490 मीटर के दो लेन आर्म बनेंगे. इसके लिए चिरैयाटांड पुल से करबिगहिया स्टेशन उतरनेवाला रैंप टूटेगा. करबिगहिया गोलंबर से करबिगहिया स्टेशन की ओर जाने के लिए स्टेशन के 100 मीटर आगे रैंप उतरेगा. वहां लोग उतर कर उससे आगे यू-टर्न लेकर स्टेशन की ओर जायेंगे.

करबिगहिया गोलंबर पर तीन फ्लाइओवर मिलेंगे

करबिगहिया गोलंबर के पास न्यू बाइपास की ओर से आनेवाले, चिरैयाटांड व मीठापुर की ओर से आने वाले तीनों फ्लाइओवर मिलेंगे. इसके बनने से सचिवालय, गर्दनीबाग,आयकर गोलंबर, तारामंडल की ओर से आनेवाले करबिगहिया गोलंबर होते हुए कंकड़बाग फ्लाइओवर से कंकड़बाग की ओर निकल जायेंगे. इसके अलावा न्यू बाइपास की ओर भी जायेंगे.मीठापुर फलाइओवर से चिरैयाटांड पुल को जोड़ने के लिए पाया का काम पूरा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel