28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनर्निर्माण का काम हुआ शुरू

सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का पुनर्निर्माण शुरू हो गया है. इसे लेकर पटना उच्च न्यायालय ने 14 सितंबर, 2023 को आदेश पारित किया था.

संवाददाता, पटना सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का पुनर्निर्माण शुरू हो गया है. इसे लेकर पटना उच्च न्यायालय ने 14 सितंबर, 2023 को आदेश पारित किया था. इस आदेश के आलोक में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से पियर-9 से पियर-13 पर शुक्रवार से निर्माण शुरू किया. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि परियोजना के प्रथम चरण में पहुंच पथ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इससे यातायात संचालन को शीघ्र सुगम बनाया जा सके. पुनर्निर्माण से संबंधित कंपोजिट बीम (गार्डर्स) का निर्माण अनुमोदित कार्यशाला में अलाइनमेंट के अनुसार शुरू करने की कारवाई की जा रही है. वहीं, परिवर्तित सुपर-स्ट्रक्चर के अनुरूप आइआइटी रूडकी द्वारा प्राप्त तकनीकी परामर्श के अनुसार नींव (वेल फाउंडेशन) में आवश्यक सुधार भी कराया जा रहा है. विभागीय अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के क्षतिग्रस्त अंश सहित पहुंच पथ और शेष बचे कार्यों को आगामी 18 माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है. इस संबंध में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया. निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पुल निर्माण निगम के अंतर्गत एक सुदृढ़ परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआइयू) गठित की गयी है. इसमें अनुभवी स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त, आइआइटी या अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों के समूह की एक स्वतंत्र तकनीकी टीम भी समय-समय पर स्थल निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel