संवाददाता,पटना बिहार संग्रहालय में अगस्त में होने वाले म्यूजियम बिनाले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसकी शुरुआत बिनाले कर्टन रेजर से हो चुकी है. विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधि संग्रहालय को और बेहतर तरीके से समझें, इसके लिए गैलरियों में किताब का कार्य फरवरी में शुरू किया गया था. इसकी जिम्मेदारी विभिन्न गैलरी से जुड़े को-ऑर्डिनेटर्स को दी गयी थी, जिनमें रीजनल आर्ट गैलरी की किताब लिखने का कार्य संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने किया है. वहीं कंटेंपररी आर्ट गैलेरी के बारे में मोमिता घोष, गैलरी ए के बारे में रणबीर सिंह राजपूत, गैलरी बी के बारे में नंद गोपाल और गैलरी सी व डी के लिए मोमिता घोष ने किताबों को लिखा है. इन किताबों में गैलरी की विशेषता के साथ-साथ इसमें मौजूद आर्टिफेक्ट व पेंटिंग के बारे में विस्तार से बताया गया है. इन किताबों का काम पूरा हो चुका है. बिनाले से पहले किताबों के प्रकाशन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. ये किताबें बिनाले में आने वाले अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि और प्रतिभागियों को दी जायेंगी. इसके साथ ही ये किताबें संग्रहालय की लाइब्रेरी में भी उपलब्ध होंगी. अगर कोई विजिटर या शोधार्थी लेना चाहेंगे, तो कुछ चार्ज देकर ले सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है